भारतीय जनता पार्टी 8 करोड़ 80 लाख सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने का दावा कर रही है और इन 8.80 करोड़ सदस्यों में सीपीएम के
भी एक वरिष्ठ नेता भी शामिल है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी नहीं है BJP: कांग्रेस
हैरान होने की जरूरत नहीं है, ओड़िशा के सीपीएम नेता जनार्दन पति अपनी मर्जी से बीजेपी के सदस्य नहीं बने, बल्कि कुछ दिन पहले उनके पास एक कॉल आई थी कि
वो बीजेपी के मेंबर बन चुके हैं. उन्होंने एक अखबार को बताया कि 22 मार्च की शाम को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल रिकॉर्डेड आवाज में थी कि वो
बीजेपी के प्राथमिक सदस्य बन चुके हैं. सीपीएम नेता ने बताया, 'जब मैंने फोन काट दिया तो मेरे फोन पर एक मैसेज आया, बीजेपी में आपका स्वागत है और मैसेज में
मेंबरशिप नंबर (1079741000) भी लिखा था.' हम कहीं नहीं जा रहे: अमित शाह
बीजेपी मिस्ड कॉल मेंबरशिप अभियान चला रही है, जिसके जरिए वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हालांकि जनार्दन पति इस बात से इनकार करते हैं कि उन्होंने कोई मिस्ड कॉल की थी. उन्होंने दावा किया कि रिकॉर्डेड मैसेज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कणक वर्धन सिंह देव की आवाज में थी, आपका पार्टी में स्वागत है. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी तरफ से कोई मैसेज या कॉल नहीं की थी.'
पिछले दो दशकों से सीपीएम की सेंट्रल कमिटी के सदस्य जनार्दन पति अब इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दखल की अपील करने की तैयारी में हैं.