scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो निर्माण की वजह से लोगों की घरों में आ रही दरारें...

दिल्ली के नारायणा इलाके में रहने वाले लोग तो मेट्रो से ही परेशान हो गए हैं. दरअसल दिल्ली के इस हिस्से में मेट्रो का काम सुरंग के जरिए जारी है. ऐसे में यहां ऊपर रहने वाले लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं. लोगों को डर लग रहा है कि कहीं उनके घर टूट कर बिखर न जाएं.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

Advertisement

भारत की राजधानी दिल्ली में मेट्रो को लाइफलाइन कहा जाता है. रोजाना लाखों लोग मेट्रो से यात्रा करते हैं. महज 1 घंटे की देरी से ही पूरी दिल्ली में अफरा-तफरी मच जाती है, मगर दिल्ली के नारायणा इलाके में रहने वाले लोग तो मेट्रो से ही परेशान हो गए हैं. दरअसल दिल्ली के इस हिस्से में मेट्रो का काम सुरंग के जरिए जारी है. ऐसे में यहां ऊपर रहने वाले लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं. लोगों को डर लग रहा है कि कहीं उनके घर टूट कर बिखर न जाएं.

आज तक ने की तफ्तीश...
यहां रहने वाले स्थानीय लोगों के डर और शिकायत पर जब आज तक की टीम ने लोगों से बातचीत की. लोग कह रहे हैं कि यहां ऐसे कई घर हैं जहां दरारें आ रही हैं. लोग इसे लेकर काफी डरे हुए हैं. साफ है कि लोग अपने उम्मीदों के घरों को लेकर परेशान हैं. इस इलाके में रहने वाले अतुल कहते हैं कि उनके घर में इस बीच कई दरारें आई हैं. वे आगे कहते हैं कि मेट्रो विभाग से शिकायत करने पर वे इसे घर के कमजोर निर्माण को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Advertisement

खुशी और डर साथ-साथ
इस इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी भी है कि मेट्रो उनके इलाके में आ रहा है. मगर मेट्रो विभाग कम से कम उन्हें यह भरोसा तो दे कि उनके घर सुरक्षित रहेंगे. मेट्रो प्रशासन उन्हें यकीन तो दिलाए कि भविष्य में उनके घरों में किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.



Advertisement
Advertisement