scorecardresearch
 

नोएडा को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के खंभों में दरारें

नवनिर्मित यमुना बैंक.नोएडा मेट्रो लाइन पर जांच के दौरान कैंटीलिवर सहित दो खंभों पर दरारों का पता लगा है.

Advertisement
X

नवनिर्मित यमुना बैंक.नोएडा मेट्रो लाइन पर जांच के दौरान कैंटीलिवर सहित दो खंभों पर दरारों का पता लगा है. उल्लेखनीय है कि जमरूदपुर मेट्रो लाइन पर 12 जुलाई को दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु हो गयी थी और उसके बाद निरीक्षण का यह कदम उठाया गया है.

शनिवार को निरीक्षण के दौरान दिखीं दरारें
दूसरे चरण की निर्माणाधीन परियोजना में मेट्रो की संरचनाओं विशेषकर कैंटीलिवर (गर्डर) की जांच के लिए सलाहकार के रूप में शिरीष पटेल एंड एसोसिएट्स को नियुक्त किया गया है. निरीक्षण के दौरान शनिवार को दरारें देखी गयी.

खंभा संख्या 10 और 14 पर दरारें देखी गयी
सलाहकार की रिपोर्ट के बाद डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन ने रविवार परियोजना स्थल का दौरा किया. नोएडा सेक्टर 14 स्थित इंडियन आयल के पास खंभा संख्या 10 और 14 पर दरारें देखी गयी हैं. श्रीधरन ने कहा कि 14 नंबर खंभे की दरार मामूली है और उन्होंने खंभा संख्या 10 का पूरी तरह जांच करने का आदेश दिया है.

Advertisement
Advertisement