scorecardresearch
 

साफ-सुथरा माहौल बनाता है ईमानदार

संकट के दौर में अर्थव्यवस्था में नैतिकता पर चल रही बहस को आगे बढ़ाते हुए यहां संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि सुरुचिपूर्ण और साफ-सुथरे माहौल में व्यक्ति का मानसिक परिष्कार होता है और इसकी जीती जागती मिसाल न्यूयार्क शहर है, जहां सफाई के जरिए अपराध और गुंडागर्दी पर काबू पाया गया था.

Advertisement
X

संकट के दौर में अर्थव्यवस्था में नैतिकता पर चल रही बहस को आगे बढ़ाते हुए यहां संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि सुरुचिपूर्ण और साफ-सुथरे माहौल में व्यक्ति का मानसिक परिष्कार होता है और इसकी जीती जागती मिसाल न्यूयार्क शहर है, जहां सफाई के जरिए अपराध और गुंडागर्दी पर काबू पाया गया था.

Advertisement

दिल्ली का उदाहरण देते हुए समीक्षा में कहा गया जब लोग सजी धजी मेट्रो में सफर करते हैं तो वे अच्छा व्यवहार करते हैं. जमीन पर आने तक वे अपने बुरे व्यवहार को स्थगित कर देते हैं. महात्मा गांधी ने कहा था कि सफाई आध्यात्मिकता के करीब है और कुछ इसी सिद्धांत का जिक्र करते हुए आर्थिक समीक्षा में एक मिसाल पेश की गई है यदि कर्मचारी साफ सुथरे और सुरुचिपूर्ण भवन या कार्यस्थल पर काम करते हैं तो वहां लोग अधिक ईमानदार होते हैं और भ्रष्ट कार्यकलापों से बचते हैं.

न्यूयार्क शहर के अपराध के दौर का हवाला देते हुए समीक्षा में कहा गया कि वहां अन्य उपायों के साथ शहर की सफाई और दीवारों पर लिखी इबारतें मिटा कर इस पर काबू पाया गया था.

न्यूयार्क के पुलिस विभाग ने तोड़-फोड़, गुंडागर्दी और सार्वजनिक स्थलों को गंदा करने वाली इबारतों को रोका. शहर को अधिक खूबसूरत बनाने से भी संभावित अपराध के रुझान को कम किया. समीक्षा में कहा गया कि यह समाजशास्त्र के ब्रोकन विंडो सिद्धांत के आधार पर काम करता जिसमें कहा गया है कि यदि छोटे स्तर पर समाज विरोधी व्यवहार पर काबू पा लें तो इससे बड़े आपराधिक व्यवहार और भ्रष्टाचार पर स्वाभाविक रोक लगेगी.

Advertisement
Advertisement