अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है. एक बार फिर अमेरिका को दहलाने की साजिश थी. आतंक की नई आहट सुनाई दी दुबई और ब्रिटेन के हवाईअड्डों से. विमान में अमेरिका के लिए दो पैकेट जा रहे थे, जिनमें विस्फोटक भरे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ये हमले की साजिश थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि कार्गो विमान में संदिग्ध पैकेटों में विस्फोटकों के मिलने के बाद अमेरिका में आतंकवादी हमले की आशंका है. विस्फोटक यमन से शिकागो जा रहे विमानों में मिले हैं.
अमेरिका में नये आतंकवादी खतरे को देखते हुए अपने वरिष्ठ खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ओबामा ने ह्वाइट हाउस में जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ‘हमरे देश के खिलाफ विश्वसनीय आतंकवादी खतरा है.’ ओबामा को इस घटना की जानकारी सबसे पहले गुरूवार रात को 10 बजकर 35 मिनट पर मिली जिसके बाद इस मुद्दे पर विचार किया गया.
उन्होंने बताया कि संदिग्ध पैकेट की जांच का कोई भी प्रयास प्रशासन नहीं छोड़ेगा.
ओबामा ने कहा कि अमेरिका भेजे जा रहे दो संदिग्ध पैकेटों की पहचान की गयी है. यह दोनों पैकेट शिकागो के दो यहूदी धर्मस्थलों के लिए भेजे गए थे. उन्होंने बताया कि इन पैकेटों की पहचान दुबई और ब्रिटेन में की गयी.