scorecardresearch
 

अमेरिका में विश्वसनीय आतंकवादी खतराः बराक ओबामा

अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है. एक बार फिर अमेरिका को दहलाने की साजिश थी. आतंक की नई आहट सुनाई दी दुबई और ब्रिटेन के हवाईअड्डों से.

Advertisement
X

अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है. एक बार फिर अमेरिका को दहलाने की साजिश थी. आतंक की नई आहट सुनाई दी दुबई और ब्रिटेन के हवाईअड्डों से. विमान में अमेरिका के लिए दो पैकेट जा रहे थे, जिनमें विस्फोटक भरे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ये हमले की साजिश थी.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि कार्गो विमान में संदिग्ध पैकेटों में विस्फोटकों के मिलने के बाद अमेरिका में आतंकवादी हमले की आशंका है. विस्फोटक यमन से शिकागो जा रहे विमानों में मिले हैं.

अमेरिका में नये आतंकवादी खतरे को देखते हुए अपने वरिष्ठ खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ओबामा ने ह्वाइट हाउस में जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ‘हमरे देश के खिलाफ विश्वसनीय आतंकवादी खतरा है.’ ओबामा को इस घटना की जानकारी सबसे पहले गुरूवार रात को 10 बजकर 35 मिनट पर मिली जिसके बाद इस मुद्दे पर विचार किया गया.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध पैकेट की जांच का कोई भी प्रयास प्रशासन नहीं छोड़ेगा.

ओबामा ने कहा कि अमेरिका भेजे जा रहे दो संदिग्ध पैकेटों की पहचान की गयी है. यह दोनों पैकेट शिकागो के दो यहूदी धर्मस्थलों के लिए भेजे गए थे. उन्होंने बताया कि इन पैकेटों की पहचान दुबई और ब्रिटेन में की गयी.

Live TV

Advertisement
Advertisement