भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी छमाही क्रेडिट पॉलिसी में किसी भी दर में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने कहा कि मंहगाई को काबू में करना उसकी प्राथमिकता बनी हुई है.
आरबीआई ने जीडीपी की विकास दर को घटाकर 8 फीसदी से 8 फीसदी से 7.5 फीसदी किया. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने कहा कि बाजार को उठाने के लिए नकदी की और जरूरत पड़ी तो वह और नकदी मुहैया कराएगी.
आरबीआई ने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट से भारत का जीडीपी निकालना काफी मुश्किल है.