अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज भारतीय उपमहाद्वीप में 2011 में होने वाले विश्व की इनामी राशि को बढ़ाकर एक करोड़ डालर करने का फैसला किया.
खेल की वैश्विक संचालन परिषद ने यहां दो दिन की बैठक समाप्त होने के बाद बयान में कहा, ‘‘आईसीसी बोर्ड भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में होने वाले 2011 विश्व कप की इनामी राशि को रिकार्ड एक करोड़ डालर करने को राजी हो गया है जिससे कि आईसीसी की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की अहमियत को दर्शाया जा सके.’’ यह राशि वेस्टइंडीज में 2007 में हुए विश्व कप की 50 लाख डालर की इनामी राशि से दोगुनी है. बयान के मुताबिक आईसीसी 2011 विश्व कप के लिए ‘विस्तृत सुरक्षा योजना’ लागू कर रहा है.
बयान में कहा गया है, ‘‘आईसीसी सुरक्षा को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता मानती है और इसलिए भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप में सुरक्षा के कड़े उपाय लागू करेगी.’’ बैठक के दौरान आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई के प्रमुख लार्ड कोनडन ने बताया कि आईसीसी टास्क फोर्स की सभी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है और सभी पूर्णकालिक सदस्य अब सुरक्षा निदेशकों की नियुक्ति करेंगे और आईसीसी भी अपना पूर्व कालिक सुरक्षा मैनेजर नियुक्त करेगी.