scorecardresearch
 

मुरलीधरन को क्रिकेट जगत ने किया सलाम

भारत के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 800 विकेट पूरा करके इतिहास रचने वाले महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की इस शानदार उपलब्धि पर क्रिकेट जगत से बधाईयों का तांता लग गया है.

Advertisement
X

भारत के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 800 विकेट पूरा करके इतिहास रचने वाले महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की इस शानदार उपलब्धि पर क्रिकेट जगत से बधाईयों का तांता लग गया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर और टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज शेन वार्न ने मुरलीधरन को बधाई देते हुये माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘800 विकेट लेने पर मुरली आपको ढेरों बधाईयां. आपका क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. मेरे प्यारे मित्र बहुत अच्छा. आपने एक बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है.’

दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उंगली के जादूगर मुथैया मुरलीधरन की उपलब्धि पर ट्वीट किया, ‘मुरलीधरन ने 800 विकेट ले लिये. बेहतरीन. उनका टेस्ट करियर बहुत ही अच्छा रहा है. वह वास्तव में बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं.’ स्मिथ ने कहा, ‘मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि टेस्ट क्रिकेट में अब फिर से उनका सामना नहीं करना पड़ेगा.’

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उन्हें बधाई देते हुये ट्वीट किया, ‘मैं उन्हें पूरा सम्मान देता हूं. मित्र बहुत अच्छा. यह आपके आठ विकेट का रिकार्ड हमेशा बना रहेगा और जिसे शायद तोड़ा नहीं जा सकेगा.’ गौरतलब है कि 17 अप्रैल 1972 को कैंडी में जन्में मुलरीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 22.72 की औसत से 800 विकेट चटकाये हैं. वह भारत के खिलाफ गॉल में अपने अंतिम टेस्ट में प्रज्ञान ओझा को महेला जयवर्धने के हाथों कैच कराकर 800 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज आस्ट्रेलिया के शेन वार्न है जिनके नाम 145 मैचों में 708 विकेट दर्ज हैं जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में 350 मैचों में 502 विकेट के साथ पाकिस्तान के वसीम अकरम दूसरा स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement