सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने 'भारत बंद' का एलान किया जिसे कई और विरोधी दलों ने भी समर्थन दिया. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी और कुछ लोगों के साथ एक पेट्रोल पंप पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे दावे भी किए जाने लगे कि धोनी ने भी भारत बंद में हिस्सा लिया है और इसी के चलते वो पेट्रोल पंप पर वह जनता से रू-ब-रू हुए.
जब से #पेट्रोल महँगा हुआ है मोदी राज में, मैने #हेलीकॉप्टर शॉट खेलना छोड़ दिया"
- @msdhoni
भारत बंध में हिस्सा लेते हुए जनता से हुए रूबरू #BharatBandh pic.twitter.com/SQdBZEF57X
— Naushad Ahmad (@NaushafAhmad) September 10, 2018
ऐसी तस्वीर को ट्वीटर यूज़र अरुण ठाकुर ने भी अपलोड किया लेकिन उन्होंने कुछ देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. अरुण की ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक वे शिमला के रहने वाले हैं और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमिटी (HPCC) की सोशल मीडिया टीम से जुड़े हैं.
तस्वीर को पहली नजर में ही कहा जा सकता है कि ये भारत बंद के दौरान नहीं ली गई है. तस्वीर को रात में लिया गया जबकि भारत बंद के दौरान होने वाला प्रदर्शन सोमवार की सुबह शुरू हुआ था. इंटरनेट पर भी सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें धोनी के भारत बंद में हिस्सा लेने का जिक्र किया गया हो.
इंटरनेट पर खोजने पर पता चला कि ये तस्वीरें अगस्त महीने की हैं जब धोनी अपने परिवार के साथ एक विज्ञापन शूट के लिए शिमला गए थे. इसी दौरान उन्होंने रास्ते में मौजूद एक पेट्रोल पंप पर कुछ समय बिताया था. यह पेट्रोल पंप शिमला के विकास नगर में स्थित है.
जब हमने इस पेट्रोल पंप के मालिक से बात की तो उन्होंने इस साल 29 अगस्त को धोनी के वहां आने की बात बताई. पेट्रोल पंप मालिक के मुताबिक धोनी के साथ उनकी पत्नी, कुछ लोग और भी थे.
इस पर www.livehindustan.com नाम की एक वेबसाइट ने खबर भी की थी. इस खबर को आप यहां पढ़ सकते हैं.
ट्विटर हैंडल @iMSDhoniFC ने भी इन्ही में से एक तस्वीर को 29 अगस्त को ट्वीट किया था. इस ट्वीट को धोनी की हेयर स्टाइलिस्ट सपना मोती भवनानी ने रीट्वीट भी किया था.
Dhoni with Sakshi and friends during night shoot 😇 Picture Courtesy: @sapnabhavnani #Dhoni 🌃🌉🌌⛺😘 pic.twitter.com/vaU7PpYmA4
— #MSDhoni #MSDhoni MS Dhoni MS Dhoni (@iMSDhoniFC) August 30, 2018
साफ है कि पूर्व कप्तान धोनी की पेट्रोल पंप पर ली गई तस्वीरें कई दिन पुरानी है और इनका सोमवार के भारत बंद से कोई लेना-देना नहीं था.