टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने घर के ही तूफान में घिर गए हैं. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर बेवफाई के गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने उन पर कई लड़कियों से अवैध रिश्तों की तोहमत जड़ दी है और अब वो कानूनी कार्रवाई का मूड बना रही हैं, जबकि मोहम्मद शमी ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया है.
मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के आरोपों पर मीडिया के सामने बयान दिया. उन्होंने कहा, मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, इसके पीछे जरूर किसी का हाथ है. मैं सबकुछ जानने के बाद ही इस पर कुछ बता सकता हूं. मैं पहले जैसा था, वैसा ही रहूंगा. यह मेरे खेल को खराब करने की साजिश भी हो सकती है.
Saare allegations bebuniyaad hain. Iske peeche zaroor kisi ka haath hai. Lekin main sab kuch jaanke phir hi kuch bata sakta hoon. Main pehle jaisa tha, vaisa hi rahunga. Yeh mere khel ko kharaab karne ki saazish bhi ho sakti hai: Mohd. Shami on his wife's allegations. pic.twitter.com/KPIG6kRIxG
— ANI (@ANI) March 7, 2018
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक पेज पर शमी पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए पोस्ट भी लगाई है. उन्होंने व्हाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए गए हैं. उनका दावा है कि ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के हैं. हसीन जहां की मानें तो उनके पति मोहम्मद शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं. कई साल से वो ये प्रताड़ना सहती आ रही हैं.
अपनी पत्नी के आरोपों पर मोहम्मद शमी ने ट्वीट के जरिए सफाई दी और सारे आरोपों को झूठा करार दिया. अपने ट्वीट में शमी ने लिखा- 'हाय, मैं मो. शमी हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में ये जितना भी न्यूज चल रहा है, सब सरासर झूठ है. हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है या मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मेरा खेल खराब करने की कोशिश भी की जा रही है.'
Hi
I'm Mohammad Shami.
Ye jitna bhi news hamara personal life ke bare may chal raha hai, ye sab sarasar jhut hai, ye koi bahut bada humare khilap sajish hai or ye mujhe Badnam karne or mera game kharab karne ka kosis ki ja rahi hai.
— Mohammad Shami (@MdShami11) March 7, 2018
बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज के बारे में उनकी पत्नी के इन गंभीर आरोपों पर देशभर में चर्चा हो रही है. वहीं बीसीसीआई इसे शमी का निजी मामला बताते हुए इस मसले पर कोई भी बयान जारी करने से बचती नजर आ रही है.
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी को पांच साल हो चुके हैं, उनकी आयरा नाम की एक बेटी भी है. फिलहाल अब हसीन जहां के इन आरोपों के बाद मियां-बीवी के बीच की दूरियां नजदीकियों में तब्दील होती दिखाई नहीं दे रही हैं.