केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच करने से दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इनकार कर दिया है और अब उनकी मौत का रहस्य इसके साथ ही दफन हो गया है.
अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच करने से इनकार कर दिया है. चार दिनों पहले ही इस केस को उनके हवाले किया गया था ताकि वे सुनंदा की मौत की अच्छी तरह से जांच करें. अब जांच का यह मामला वापस साउथ दिल्ली पुलिस को भेज दिया गया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि पुष्कर की मौत जहर से हुई है और उनके शरीर पर खरोंचों के कई निशान हैं. इसके बाद एसडीएम ने सुझाव दिया कि इसकी पुलिस जांच हो. जांच शुरू होने के एक दिन बाद ही जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. क्राइम ब्रांच का कहना है कि इस केस में कुछ है ही नहीं जिसकी जांच हो. इसके अलावा उसके पास कई और अनसुलझे मामले हैं जिनकी जांच जरूरी है.
समझा जाता है कि इस मामले की सरोजिनी नगर पुलिस ही जांच करेगी, जिसके क्षेत्राधिकार में यह होटल आता है. इस मामले की जांच में अभी और समय लगेगा. गौरतलब है कि सुनंदा की मौत दक्षिणी दिल्ली के एक लग्जरी होटल में संदिग्ध अवस्था में हो गई थी. दक्षिणी दिल्ली पुलिस को इस केस में कोई लीड नहीं मिला तो इसे क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया, लेकिन अब उसने भी हाथ खींच लिए.
इसलिए लगता है डर
केस को वापस भेजने के निर्णय को यह कहते हुए उचित ठहराया गया कि मामले की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. हालांकि अधिकारी जवाब नहीं दे सके कि मामले को स्थानांतरित क्यों किया गया, जब वे जांच की निरंतरता बनाए रखना चाहते थे. सूत्रों ने दावा किया कि अपराध शाखा के अधिकारियों ने कर्मचारियों की कमी और लंबित मामलों का हवाला देते हुए खुद को इस काम से अलग कर लिया. सूत्रों का यह भी कहना है कि मामले की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए कोई भी इसे छूना नहीं चाहता.