scorecardresearch
 

पंजाबी सिंगर मूसेवाला ने लॉकडाउन में की फायरिंग, डीएसपी सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

वायरल वीडियो में मूसेवाला बरनाला के गांव बडवर में फायरिंग करते दिख रहे हैं. इस दौरान एक पुलिस जवान सिद्धू को फायरिंग करने की ट्रेनिंग भी देते हुए नजर आ रहा है.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)
सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)

Advertisement

  • डीजीपी दिनकर गुप्ता के आदेश के बाद एक्शन
  • बरनाला के थाना धनौला पुलिस ने केस दर्ज किया

लॉकडाउन में फायरिंग रेंज में जाकर शूटिंग करना पंजाबी पॉप सिंगर सिद्धू मूसेवाला को भारी पड़ गया. इस मामले में सिद्धू मूसेवाला और 5 पुलिस कर्मचारी समेत 9 लोगों के खिलाफ बरनाला के थाना धनौला पुलिस ने केस दर्ज किया है.

डीजीपी दिनकर गुप्ता के आदेश के बाद डीएसपी संगरूर दलजीत सिंह विर्क और पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, पुलिस कर्मचारियों की बंदूक से फायरिंग करने का सोमवार को पंजाबी सिंगर का एक वीडियो वायरल हुआ था.

वायरल वीडियो में मूसेवाला बरनाला के गांव बडवर में फायरिंग करते दिखे थे. वायरल वीडियो में एक पुलिस जवान सिद्धू को फायरिंग करने की ट्रेनिंग भी देते हुए नजर आ रहा है. इस मामले में डीएसपी दलजीत सिंह विर्क के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

बरनाला एसएसपी संदीप गोयल के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला, कर्म सिंह लहिल, जंगशेर सिंह, इंदर सिंह ग्रेवाल, संगरूर के थानेदार बलकार सिंह, हवलदार गगनदीप और सिपाही गुरजिंदर, जसवीर सिंह, हरविंदर सिंह के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने और डिजास्टर एक्ट-51 के तहत केस किया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पिछले साल अपने गाने को लेकर विवाद में आए थे

पिछले साल सिद्धू मूसेवाला के एक गाने को लेकर विवाद हो गया था. सिख धार्मिक संगठनों ने आरोप लगाया था कि सिद्धू मूसेवाला ने अपने इस नए गीत में सिख धर्म में काफी अहमियत रखने वाली और श्री गुरु गोविंद सिंह जी की फौज में शामिल "माई भागो" को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल अपने नए गीत "जट्टी" में किया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसी बात को लेकर पंजाब के धार्मिक संगठनों ने सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ 295A के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में FIR दर्ज करने की मांग की थी. हालांकि सिख संगठनों के विरोध के बाद सिद्धू मूसेवाला ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो जारी करके माफी मांग ली थी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ था.

Advertisement
Advertisement