ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्ड प्ले के खिलाफ मामला दायर करने के लिए दिल्ली के रूप नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है. आरोप लगाया गया है कि कोल्ड प्ले ने मुंबई में हुए इवेंट के दौरान तिरंगे का अपमान किया.
शिकायत में कहा गया है कि ब्रिटिश सिंगर क्रिस मार्टिन ने मुंबई में हुए इवेंट में तिरंगे को गलत तरीके से पकड़ा और उसे जीन्स में लगाने की कोशिश की. गौरव गुलाटी नाम के वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह अपराध है और इस घटना के साथ पूरे देश के लोगों की भावना जुड़ी हुई है. वकील का कहना है कि ये संभावना है कि रॉक बैंड की टीम कभी भी भारत से चली जाए, इसलिए पुलिस जल्दी मामले पर कार्रवाई करे.
कोल्ड प्ले का इवेंट 19 नवंबर को हुआ था. शिकायत में कहा गया है कि कार्यक्रम में शाहरुख खान, एआर रहमान, आलिया भट्ट जैसे सेलिब्रेटी भी शामिल हुए, इन्हें मामले की शिकायत करनी चाहिए थी. ऐसा नहीं करने पर इन लोगों के ऊपर भी मामला चलाया जा सकता है.