scorecardresearch
 

एनसीआर में बेखौफ घूम रहे हैं अपराधी

दिल्‍ली और उससे सटे इलाकों में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. इसका उदाहरण पिछले 24 घंटों के अंदर एक के बाद एक हुई वारदातों को देखकर लगाया जा सकता है.

Advertisement
X

दिल्ली और इससे सटे इलाकों में हर रोज जिस तरह से अपराध की खबरें सामने आ रही हैं ये कहना गलत नहीं लगता कि एनसीआर में डरना ज़रूरी है.

एनसीआर में बेखौफ हुए अपराधी
करीब 24 घंटे के भीतर दिल्ली, गुड़गांव और गाजियाबाद में क्राइम की कई गंभीर खबरें सामने आई हैं. गाजियाबाद में एक व्यापारी को गोली मार दी गई. एक वकील की हत्या कर दी गई और दो लाशें बरामद की गईं जबकि गुड़गांव में एक डीएसपी की बहू को बदमाशों ने गोली मार दी. वहीं दिल्ली में एक रिटायर्ड एसीपी के पोते की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दिन-दहाड़े सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर बदमाशों ने सेंध लगा दी और लाखों का माल लेकर चंपत हो गए.

Advertisement
Advertisement