IAS दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर घिरे अखिलेश यादव पर अब मशहूर कॉलमनिस्ट शोभा डे ने ताना कसा है.
शोभा डे ने सोमवार को ट्वीट किया है कि अखिलेश सरकार को IAS अधिकारियों की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके राज्य को चलाने में अपराधी अच्छा काम कर रहे हैं.
शोभा डे ने ट्वीट किया, 'दुर्गा! दुर्गा! अखिलेश बिल्कुल सही हैं. उन्हें IAS अफसरों की जरूरत नहीं. क्योंकि अपराधी बेहतरीन ढंग से उनके राज्य को चला रहे हैं.'
यह है शोभा डे का ट्वीट
Durga! Durga! Akhilesh is so right.He doesn't need IAS officers.Criminals in his State are doing the job of running/ruining it brilliantly!
दरअसल, शोभा डे का यह ट्वीट समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के उस बयान पर है जिसमें उन्होंने कहा था कि IAS दुर्गा मसले में केंद्र को दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए. अगर केंद्र सरकार चाहे तो सभी IAS अफसरों को वापस बुला सकती है. हम IAS अधिकारियों के बिना भी यूपी चला लेंगे.'
वैसे, शोभा डे के इस ट्वीट पर सियासी बवाल मचना तय है. क्योंकि इससे पहले भी शोभा डे ने मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने बात कहकर अच्छा खासा विवाद खड़ा कर दिया था.
गौरतलब है कि दुर्गा शक्ति नागपाल 2009 बैच की आईएएस अफसर हैं. वे नोएडा में एसडीएम के तौर पर पदस्थ थीं. उन्हें 27 जुलाई को राज्य सरकार ने अवैध रूप से बन रही एक मस्जिद की दीवार को तोडऩे का आदेश देने के कारण निलंबित कर दिया था.