यौनाचार के आरोप में घिरे आसाराम के पहरेदारों में भी अपराधी शामिल थे. भोपाल में उनकी सुरक्षा में तैनात उनका अनुयायी हथियारों का सौदागर था.
आसाराम जब सूरत से भोपाल आये थे, तब लक्ष्मण संतवानी नाम का अनुयायी एयरपोर्ट से उनकी सुरक्षा में था, जो हथियार सप्लाई करने का कुख्यात सरगना मुख्तार मलिक के लिए काम करता था.
संतवानी एयरपोर्ट में बापू के आगे सुरक्षा में तैनात था. पुलिस के मुताबिक, संतवानी के खिलाफ पुलिस में आपराधिक और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, जिसे अप्रैल में गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि आसाराम आश्रम प्रबंधन के लोग अब इससे पल्ला झाड़ रहे हैं.
भोपाल के सीएसपी सलीम खान ने बताया कि लक्ष्मण संतवानी पंचशील नगर का निवासी है. संतवानी के खिलाफ बस स्टैंड पर वसूली करने की शिकायत है. उसे अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. कार भी बरामद की गई थी. उसके कमरे से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किये गए थे. उस समय ये पता चला था कि ये मुख्तार मलिक के लिए काम करता है.