scorecardresearch
 

अब अपराधियों को मिलेगी बुलेट प्रूफ जैकेट

अपराधियों पर कोर्ट ले जाते वक्त खुल्लमखुल्ला होने वाले हमलों से परेशान यूपी सरकार ने इनको सुनवाई के दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाने के आदेश दिए हैं. नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द लागू करने का ये अनोख आदेश प्रमुख सचिव (गृह) ने दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अपराधियों पर कोर्ट ले जाते वक्त खुल्लमखुल्ला होने वाले हमलों से परेशान यूपी सरकार ने इनको सुनवाई के दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाने के आदेश दिए हैं. नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द लागू करने का ये अनोख आदेश प्रमुख सचिव (गृह) ने दिया है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक बरेली के आईजी विजय मीणा से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें अभी कोई आदेश नहीं मिले हैं. हमें जब ये मिलेंगे, तो हम उन्हें देखेंगे. गौरतलब है कि 16 फरवरी को खूंखार अपराधी विक्की त्यागी को मुजफ्फरनगर के जिला कोर्ट में ले जाते वक्त एक 17 साल के लड़के ने गोली मार दी थी. विक्की उस वक्त अपनी सुनवाई के लिए बुलाए जाने का इंतजार कर रहा था. विक्की का हत्यारा वकील के वेश में आया था. इसके अलावा गत 23 फरवरी को मुरादाबाद के कोर्ट में एक आरोपी युुगेंदर सिंह की भी हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा कई और मामले ऐसे हैं जिनमें खूंखार अपराधियों को मार दिया गया.

प्रमुख सचिव के आदेश में ये लिखा गया था कि आरोपियों के इन हादसों के बाद पुलिस की छवि खराब हुई है. इसे रोकने के लिए विशेष पुलिस चौकियों को अदालत परिसर में स्थापित किया जाएगा.

Advertisement

सुनवाई के दौरान आने वाले पुलिसकर्मी को एके 47 सहित अत्याधुनिक हथियार प्रदान किए जाएंगे. मजिस्ट्रेट और विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक अदालतों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे. बरेली जिला मजिस्ट्रेट गौरव दयाल ने बताया कि हालांकि अभी तक आदेश नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement