टोरंटो में जी-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान भीड़ को भगाने के लिये ज्यादा पुलिस बल, आंसू गैस गोले तथा रबर की गोलियों के इस्तेमाल पर दोषारोपड़ शुरू हो गया है. इस दौरान करीब 900 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
द कनाडियन सिविल लिबर्टी एसोसियेशन ने कहा कि विश्व नेताओं की बैठक के दौरान पुलिस का व्यवहार कई बार असंगत, स्वेच्छाचारी और बहुत अधिक था. मानवाधिकार गुट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आपराधिक गतिविधियों के लिये प्रतिक्रिया भी अप्रत्याशित, स्वेच्छाचारी और कई बार गैरसंवैधानिक थी.