आरबीआई के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन की नीतियों और विदेश प्रेम को लेकर आलोचना करने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी अगले गवर्नर ऊर्जित पटेल को लेकर नरम नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी आलोचना करना मूर्खता होगी.
केन्या की नागरिकता पर सवाल
ऊर्जित के केन्या के नागरिक होने के बारे में पूछे गए सवाल पर स्वामी ने कहा, 'वो केन्या के नागरिक हैं नहीं, बल्कि थे. रघुराम राजन भारत में जन्में और 2007 के बाद से भारत में रहने के बावजूद अमेरिका का ग्रीन कार्ड रखे हुए हैं.'
@rupasubramanya :He is not Kenyan citizen but was. R3 was born Indian & chose to continue his US Green Card even though in India from 2007
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 20, 2016
आलोचना को बताया मूर्खता
एक ट्वीट में पूछा गया कि क्या केन्या के नागरिक होने की वजह से स्वामी नए गवर्नर पर भी हमला करेंगे तो झल्लाए बीजेपी नेता ने लिखा, 'प्रेस्टिट्यूड्स की तरह मूर्ख न बनें.'
@niravstoons @swamy39 : Don't be an idiot like the presstitudes
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 20, 2016
रघुराम की जमकर की थी आलोचना
आपको बता दें कि रघुराम राजन द्वारा ऊंची ब्याज दरें रखने को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने उन पर जबरदस्त हमला किया था और कहा कि उनकी नीतियां भारत के लिए सही नहीं हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि रघुराम को वापस शिकागो भेज देना चाहिए. हालांकि ऊर्जित पटेल को लेकर उनके रुख में नरमी दिख रही है. ऊर्जित 4 सितंबर को आरबीआई के गवर्नर का पद संभालेंगे.