घाटी में डल झील के किनारे स्थित हजरतबल दरगाह के बाहर भीड़ ने आज एक पुलिस बैरक तथा पुलिस विभाग के वाहन को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद सुरक्षा बलों को गोली चलानी पड़ी.
ईद उल फितर की नमाज अता करने के तुरंत बाद कुछ लोगों ने हजरतबल दरगाह परिसर में पुलिस बैरक पर हमला कर दिया और उसमें आग लगा दी. उन्होंने एक पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया.
पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने तथा सार्वजनिक संपत्तियों को और नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए गोली चलायी. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
इस बीच, हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शहर के बीचोबीच आधे घंटे के विरोध धरने का आह्वान किया है.
ईदगाह में नमाज के दौरान मीरवाइज ने लोगों से लाल चौक की ओर बढ़ने और कश्मीर में हाल में लोगों के मारे जाने की घटनाओं के खिलाफ 30 मिनट का धरना देने का आह्वान किया. इस मस्जिद में करीब दो लाख लोग नमाज अता करते हैं.