सीआरपीएफ के जवान लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दिन-रात मुस्तैद रहकर उनसे लड़ते हैं. पिछले कुछ समय में ऐसे कई मौके आए हैं जब नक्सलियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला बोला. फिर भी जवान अपने जज्बे से लड़ना नहीं छोड़ते.
ऐसी ही कहानी सीआरपीएफ जवान रामदास की है, जो पिछले साल नवंबर में छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में घायल हो गए थे. इस हमले में रामदास ने अपने दोनों पैर खो दिए थे. लेकिन जज्बा आज भी वैसा ही जवानों वाला है.
मेजर सुरेंद्र पूनिया ने जवान रामदास और उनकी पत्नी की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. तस्वीर में रामदास व्हील चेयर पर बैठे हैं और उनके साथ उनकी पत्नी कमांडो की ड्रेस में खड़ी हैं. मेजर सुरेंद्र पूनिया ने इस फोटो का कैप्शन दिया है, घायल हैं, लेकिन कभी हारते नहीं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रही है.
कौन हैं बी. रामदास?Wounded but NEVER defeated !
B Ram Das, #CRPF Commando who lost both his legs in IED blast by Naxals with his brave Commando wife.
For them country is ABOVE all
Salute to this inspiring patriot couple 🙏#NationFirst pic.twitter.com/ImBRnzO1qJ
— Maj Surendra Poonia (@MajorPoonia) June 1, 2018
आपको बता दें कि 30 वर्षीय रामदास महाराष्ट्र के पालघर जिले से आते हैं. बीते साल 29 नवंबर, 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में जिस दौरान रामदास करीब 24 जवानों के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे, उन पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया था. इसी हमले में उन्होंने अपने दोनों पैर खो दिए थे. सीआरपीएफ के जवानों का पैर नक्सलियों द्वारा बिछाई गई एक लैंडमाइन पर आ गया था.