केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के डीजी ने कहा है कि कश्मीर में हालात पर काबू पाने के लिए उनकी फोर्स पूरे तरीके से तैयार है और नई रणनीति के साथ हालात से निपटने को तैयार है. फेयरवेल कॉन्फ्रेंस में डीजी दुर्गा प्रसाद ने कहा है कि पैलेट गन से निकलने वाली गोलियों से अब सटीक निशाना लगेगा.
कश्मीर में पैलेट गन के इस्तेमाल पर दुर्गा प्रसाद का कहना है कि पैलेट गन की गोलियां ऐसी होंगी जिससे सटीक निशाना लगेगा. उन्होंने कहा कि जवानों के पास हालात से निपटने के लिए आधुनिक हथियार रहेंगे. उन्होंने बताया कि पैलेट गन में गोलियों के डायमीटर छोटे होंगे औैर सटीक निशाने पर गोलियां लगेंगी.
सीआरपीएफ डीजी ने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजी को लेकर फिलहाल हालात काबू में हैं. दुर्गा प्रसाद ने बताया कि सीआरपीएफ ने घाटी में पत्थरबाजी से निपटने के लिए खास तैयारियां की हैं. उन्होंने बताया कि जवानों को एक खास तरह की कवर ड्रेस भी दी जाएगी.
दुर्गा प्रसाद ने ये भी कहा कि कश्मीरी नौजवानों पर दबाव बनाकर उन्हे भड़काया जा रहा है. उनका मानना है कि इन युवाओं को बंदूक के दबाव से भी भड़काने की कोशिश की जा रही हैं. हालांकि उन्होंने माना कि पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है.