scorecardresearch
 

नक्सली इलाके से गर्भवती आदिवासी महिला को CRPF ने हेलीकॉप्टर से पहुंचाया अस्पताल

सीआरपीएफ ने एक अनूठी पहल करते हुए छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सली हिंसा प्रभावित इलाके से एक गर्भवती आदिवासी महिला को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला
छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला

Advertisement

सीआरपीएफ ने एक अनूठी पहल करते हुए छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सली हिंसा प्रभावित इलाके से एक गर्भवती आदिवासी महिला को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला. महिला की हालत बिगड़ने के बाद उसे बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए ऐसा किया गया.

महिला को अचानक हुआ तेज दर्द
अधिकारियों ने कहा कि घटना 14 अप्रैल की रात को हुई, जब जिले के दूरदराज के मोरपल्ली गांव में भीमे नाम की महिला को आठ महीने के गर्भ के कारण तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसे चिंतलनार के अर्धसैनिक बल फील्ड अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टरों की देखरेख में महिला
माओवादियों के ‘बंद’ बुलाने की वजह से पूरा इलाका बंद पड़ा था और अंधेरे के कारण उसे तुरंत हेलिकॉप्टर से नहीं ले जाया जा सकता था. इसके बाद महिला को रात भर सीआरपीएफ के डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में रखा गया.

Advertisement

16 अप्रैल को महिला को एक हेलीकॉप्टर की मदद से चिंतलनार के सुरक्षित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शिविर ले जाया गया, जहां से सीआरपीएफ के डॉक्टरों की एक टीम उसे पास के जगदलपुर के एक निजी अस्पताल ले गई.

CRPF उठाएगी इलाज का खर्च
अधिकारियों ने डॉक्टरों के हवाले से कहा कि महिला की तबीयत अब ठीक है और उसे लगातार विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जा रहा है. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ महिला के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement