अपने देश से निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन की सुरक्षा में लगे जवान ने कथित तौर पर सुसाइड की कोशिश की. जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी.
जवान की हालत स्थिर
सूत्रों के मुताबिक यह घटना शाम 6:30 बजे हुई, जब कांस्टेबल एस वर्गिज ने अपने बाएं कान के पास गोली मार ली. घायल जवान को तुरंत एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है.
अवसाद में था जवान
पुलिस के बताया कि जवान ने अवसाद में रहने की वजह से यह कदम उठाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वर्गिज फोर्स के 70वें बटालियन में शामिल है और CRPF टीम का हिस्सा रहते नसरीन के घर की सुरक्षा में लगा था.
वरिष्ठ CRPF अधिकारी स्थिति का जायजा लेने तुरंत घटनास्थल पर गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन के वीजा को एक साल के लिए बढ़ा दिया है.
इनपुट- PTI