scorecardresearch
 

मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान, माओवादी की मौत

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले के झाड़ग्राम के निकट बंदरबनी और चेराबनी क्षेत्रों में संयुक्त बलों और विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान और एक माओवादी की मौत हो गयी.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले के झाड़ग्राम के निकट बंदरबनी और चेराबनी क्षेत्रों में संयुक्त बलों और विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान और एक माओवादी की मौत हो गयी.

यह मुठभेड़ कल रात शुरू हुई थी. खबर मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.

पुलिस ने कहा कि संयुक्त बलों ने बंदरबनी, चेराबनी और तेतुलडांगा क्षेत्रों की कल रात घेराबंदी कर ली क्योंकि यह जानकारी मिली थी कि माओवादियों ने झाड़ग्राम में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं के बाद इन क्षेत्रों में पनाह ले रखी है.

पुलिस ने कहा कि जैसे ही संयुक्त बल इन क्षेत्रों में पहुंचा, माओवादियों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. आज तलाशी अभियान के दौरान संयुक्त बलों ने बंदरबनी से सीआरपीएफ के एक जवान और एक माओवादी का गोलियों से छलनी शव बरामद किया. शवों की शिनाख्त अब भी होनी है. मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद किये गये हैं. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से माओवादियों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है.

Advertisement
Advertisement