सुकमा के नक्सली हमले में मारे गए 25 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का एक महीना पूरा होने से पहले सुरक्षाबलों ने सुकमा अटैक के शहीदों का बदला ले लिया है. सीआरपीएफ ने इसका वीडियो सबूत भी जारी किया है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा की सीमा पर सीआरपीएफ, एसटीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन करके करीब 15 से 20 नक्सलियों को मार गिराया.
CRPF का सर्च एंड किल ऑपरेशन
सुरक्षाबलों का दावा है कि 13, 14 और 15 मई को तीन दिन तक लगातार चले नक्सल विरोधी अभियान में 350 जवानों ने 200 नक्सलियों को घेर लिया. इस दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें
एक जवान भी शहीद हुआ है. इस नक्सल विरोधी अभियान को जिस जगह अंजाम दिया गया. वो जगह सुकमा अटैक की जगह के पास ही है.
इस वीडियो के आधार पर सीआरपीएफ दावा कर रही है कि ये नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा सर्च एंड किल ऑपरेशन है, जिसे सुकमा के शहीदों का बदला लेने के लिए अंजाम दिया गया.
दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लाल आतंक को खल्लास करने की अपनी रणनीति को लागू करने के लिए वीरप्पन का एनकाउंटर करने वाले तेज तर्रार अधिकारी के. विजय कुमार को नक्सल एडवाइजर नियुक्त किया है. आजतक ने के. विजय कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस बातचीत में विजय कुमार ने बताया कि देश से लाल आतंक को कैसे खल्लास किया जाएगा...
माओवादियों से बातचीत को तैयार
बिना हथियार माओवादियों के साथ हम बातचीत करने के लिए तैयार हैं. गृहमंत्री भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं. आपको बताना चाहूंगा कि वीरप्पन और नक्सल समस्या अलग-अलग है, लेकिन फिर भी हमारे पास बहुत बढ़िया
फोर्स है. कोबरा भी है. बाकी राज्यों के साथ मिलकर हमेशा एक टीम के रूप में काम करेंगे. कमांडर तो हो, लेकिन कमांडर टीम के रूप में काम करे.
आधुनिक डिवाइसों के इस्तेमाल पर
देखिए जैसे आम आदमी के पास सेलफोन होता है. उसका पर्सनल कोड भी होता है. वो ऑटोमैटिक खुल नहीं सकता. अगर मैंने आपका फोन छीन लिया, तो तुरंत उसे खोल नहीं पाएंगे. इस टाइप का सिंपल कोड हर चीज में हो सकता
है. फ्रीज में हो सकता है. दरवाजे में हो सकता है. सवाल ये है कि अब तक हमारे जवानों के हथियारों में क्यों नहीं हुआ. ये सवाल गृहमंत्री ने पूछा है और मैं भी इस बात से सहमत हूं. हमारे वैज्ञानिकों को इसका तत्काल हल देना चाहिए.
अगर हथियारों में पर्सनल लॉक हो जाता है, तो कोई भी दूसरे की बंदूक छीनकर तुरंत खोल नहीं पाएगा. ऐसी स्थिति में ऑटोमैटिक लॉक हो जाना चाहिए.
यूएवीः आई इन द स्काई
के. विजय कुमार ने कहा कि जहां तक यूएवी की बात है, तो इसे आई इन द स्काई कहा जाता है. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए बढ़िया क्लैरिटी होनी चाहिए दिन हो या रात. हमारे पास कई तरह के यूएवी हैं, लेकिन इसके
बारे में सार्वजनिक तौर पर बोल नहीं पाएंगे, लेकिन ये कह सकता हूं कि जितना संभव हो सकेगा हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे.
हिडमा जैसे आतंकियों के बारे में
चिंतागुफा या चिंतलनार जहां नक्सलियों का गढ़ है. धीरे-धीरे हम उनके गढ़ को खत्म कर देंगे. हालांकि काउंटर इंसर्जेंसी का इंडिकेटर ये हैं कि आखिरी समय में इस तरह के चौंकाने वाले हमले होते हैं. ये केवल भारत की बात नहीं है, ये
वैश्विक स्तर पर है. हमारा नुकसान बहुत हुआ है. पहले 20 जवान मारे गए. फिर 25 और उसके पहले बहुत से जवानों ने अपनी शहादत दी है. जवानों की शहादत को हम बेकार नहीं जाने देंगे. हिडमा जैसे लोगों को धीरे-धीरे खत्म कर
देंगे.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तीन चरण
हमारी रणनीति ये है कि पहले हमला करके खत्म कर देना. दूसरा उनको गिरफ्तार करना और तीसरा सरेंडर करने के लिए माहौल बनाना. और अंत में शांति स्थापित करना. अगर हिडमा वहां से भाग गया, तो वो भी हमारे लिए सक्सेस है. बात सिर्फ एक हिडमा की नहीं है. कई हिडमा हैं. शहरों में उनके मददगार बनकर रह रहे हैं. उनके बच्चे शहरों में आराम की जिंदगी जी रहे हैं और वे नक्सलियों की मदद करते हैं. ऐसे लोग बहुत खतरनाक हैं. हमें इन पर नजर रखनी होगी. होशियार रहना होगा.
बता दें कि के. विजय कुमार 2012 में रिटायरमेंट के बाद गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं.