निवेशकों द्वारा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य हेतू इंतजार किये जा रहे यूरोपीय बैंकों के परिणामों के बाद एशिया बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई.
न्यूयार्क वायदा बाजार के सितंबर डिलीवरी वाले लाइट स्वीट क्रूड का अनुबंध 14 सेंट गिरकर 79.16 डालर प्रति बैरल रहा. सितंबर डिलीवरी वाले लंदन नार्थ सी क्रूड का भाव 21 सेंट गिरकर 77.61 डालर प्रति बैरल पर आ गया.
फिलीप कैपिटल में निवेश विश्लेषक ओंग यी लिंग ने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजार में कल रात तेजी और तूफान की आशंका के बीच तेल के दाम 80 डालर के आस-पास जाकर रुक गए हैं.