पढ़ेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया. और इंडिया कितना आगे बढ़ चुका है, इसी का नमूना लेकर एक बार फिर हाजिर है कल्चर मशीन. सोनम कपूर के वायरल सेल्फी सॉन्ग के बाद कल्चर मशीन ने अपने यूट्यूब चैनल बीइंग इंडियन पर एक और मजेदार वीडियो अपलोड किया है.
इस इलेक्शन सीजन में सबकी जुबान पर राजनीति सजी है. लेकिन कल्चर मशीन ने दो कदम पीछे जाने की सोची और देश के इतिहास और भूगोल के बारे में लोगों के सामान्य ज्ञान को जांचने की कोशिश की. मुंबई की 'पढ़ी-लिखी' यंग जेनरेशन से लेकर टैक्सी ड्राइवरों तक से सवाल पूछे गए.
नतीजा क्या निकला, वह आप भी देखिए इस वीडियो में-