scorecardresearch
 

पर्यटन मंत्रालय को खजाने से न मोह, न मिलने की उम्मीद!

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और उनके मंत्रालय की खजाने में कोई दिलचस्पी नहीं. उन्होंने साफ कहा कि डौंडियाखेड़ा में खुदाई का मकसद पुरातात्विक महत्व की चीजें हासिल करना है, न कि खजाना हासिल करना.

Advertisement
X
डौंडियाखेड़ा में सोने की खोज
डौंडियाखेड़ा में सोने की खोज

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और उनके मंत्रालय की खजाने में कोई दिलचस्पी नहीं. उन्होंने साफ कहा कि डौंडियाखेड़ा में खुदाई का मकसद पुरातात्विक महत्व की चीजें हासिल करना है, न कि खजाना हासिल करना.

Advertisement

मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें सोने से कोई मतलब नहीं है. यदि वहां सोना है तो खान मंत्रालय खुदाई करा ले. उन्हें अब तक की खुदाई में वहां कोई सोना नहीं मिला है, लेकिन खुदाई जारी है.

डौंडियाखेड़ा की खुदाई में मूर्ति का टुकड़ा, बर्तन, चूड़ियों के टुकड़े, टूटी फूटी ईंटें तो मिलीं, लेकिन खजाना नहीं मिला है. संस्कृति मंत्रालय को खजाना या सोना मिलने की उम्मीद भी नहीं है.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने कहा, 'हमें कोई सोना नहीं मिला है. हम सोने या खजाने के लिए नहीं, बल्कि पुरातत्व महत्व की चीजों के लिए खुदाई कर रहे हैं.'

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई ने अपनी रिपौर्ट में कहा था कि जीएसआई की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने डौंडियाखेड़ा की खुदाई को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया. हालांकि, एएसआई को 1962 में ही यहां धातु मिलने के संकेत मिले थे और इसी साल हमारे मंत्रालय के सालाना प्रोजेक्ट में यहां की खुदाई की योजना भी पहले ही बन चुकी थी, लेकिन शायद बाबा शोभन सरकार को इसकी भनक लग गई और उन्होंने यहां खजाना होने की बात शुरू कर दी.

Advertisement

चंद्रेश कुनारी कटोच ने कहा कि एएसआई हर साल खुदाई के लिए उपयुक्त स्थलों की सूची बनाकर उन पर काम शुरू करता है. डौंडियाखेड़ा पर भी काम शुरू करने का कार्यक्रम पहले से तय था.

मंत्री जी ये भी कहती हैं कि अगर सोना या खजाना है भी तो उसे खोदना उनके मंत्रालय का काम नहीं है. यह काम खान मंत्रालय का है.

सरकार कहती हैं कि शोभन सरकार के पास अगर खजाने और किले का कोई नक्शा है तो वो उनके पास आएं, सरकार उनके पास क्यों जाए. यानी सरकार अब शोभन सरकार से चिढ़ने लगी है. सरकार का कहना है कि कृषि राज्य मंत्री चरण दास महंत का लिखा वो पत्र भी उनके पास नहीं है, जिसके आधार पर एएसआई को खुदाई के लिए डौंडियाखेड़ा भेजा गया. उनके पास अब एक सांसद का दूसरा पत्र है, जिसके आधार पर बिहार के विक्रम शिला के टीले की खुदाई होगी.

Advertisement
Advertisement