जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के बाद अब केंद्र सरकार नानाजी देशमुख की जन्म शताब्दी का आयोजन करेगी.
मोदी सरकार अपने जन संघ से जुड़े नेताओं की एक के बाद एक जन्म शताब्दी मनाने में लगी है. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी मनाने के बाद अब सरकार जनसंघ से जुड़े रहे नानाजी देशमुख की जन्म शताब्दी का आयोजन करेगी. संस्कृति मंत्रालय 11 अक्टूबर 2016 से 11 अक्टूबर 2017 तक नाना जी देशमुख की जन्म शताब्दी का आयोजन कर रहा है. इस दौरान मंत्रालय अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन करेगा.
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा का कहना है कि नानाजी देशमुख एक महान व्यक्ति थे. जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर किसी भी कार्य को राष्ट्रवाद की भावना के साथ किया जाता है तो उसकी सफलता निश्चित रहती है. महेश शर्मा का कहना है कि नानाजी देशमुख चाहते थे कि समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचना चाहिए.
मंत्रालय ने चित्रकूट के पर्यटन के विकास के लिए 43 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. यह बता दे कि नानाजी देशमुख चित्रकूट में ही रहते थे. वहीं पर रह कर नाना जी समाजिक कार्य करते रहे हैं.