आंध्र प्रदेश के कर्फ्यूग्रस्त भैंसा कस्बे में सांप्रदायिक हिंसा और पुलिस गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने और 15 अन्य के घायल होने जाने के एक दिन बाद भी तनाव बरकरार रहा. अदीलाबाद जिले के भैंसा कस्बे में शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए एक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई.
अधिकारियों के अनुसार हवा में गोलियां चलाने के बाद भी हिंसक भीड़ को काबू नहीं किया जा सका जिसके बाद भीड़ पर गोलियां चलाई गई. अदीलाबाद के पुलिस अधीक्षक पी अनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिले के अन्य हिस्सों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से हालात पर काबू पाया जा सका. राज्य के गृह मंत्री के जना रेड्डी ने बताया कि दंगाईयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.