कश्मीर घाटी के कई और स्थानों पर गुरुवार को अशांत स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया. कई दिन से जारी हिंसा के बाद सेना ने शहर में फ्लैग मार्च भी किया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोपोर और बारामूला के पुराने भागों में ऐहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है. श्रीनगर में भी कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. शहर में मंगलवार को सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में तीन लोग मारे गए थे.
सूत्रों के मुताबिक बारामूला कस्बे, हंडवारा, शोपियां, गंदेरबल और बडगाम में कफ्र्यू नहीं लगाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रात में बटमालू में एकत्रित होने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में पुलिस के नवनियुक्त जवानों की एक बस पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए.
सेना ने बुधवार को शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने में जिला प्रशासन की मदद के लिए विभिन्न स्थानों पर लगभग 1,700 जवानों को तैनात किया था. श्रीनगर की सड़कें सुनसान हैं, दुकानें बंद हैं और शिकारे खाली पड़े हैं. शहर में हर तरफ सुरक्षाबल दिखाई दे रहे हैं. प्रदर्शन शुरू होने के पहले श्रीनगर पर्यटकों से गुलजार था. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फोन पर बात की और उन्हें घाटी में कानून व्यवस्था के बारे में बताया.