श्रीनगर शहर में आज लगातार दूसरे दिन कर्फ्यू लगा रहा. वहीं अनंतनाग जिले के दो कस्बों में भी कर्फ्यू जारी रखा गया है. इन इलाकों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कल रात हिंसक प्रदर्शन हुए थे.
पुलिस ने बताया ‘‘पूरे श्रीनगर में कर्फ्यू लगा हुआ है क्योंकि हालातों में सुधार नहीं हुआ था. कई स्थानों पर कल रात तक सुरक्षा बलों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर पथराव की घटनाएं हुईं.’’ कल शाम अनंतनाग जिले और नजदीकी बीजबहेड़ा के कई स्थानों पर भी पथराव की घटनाएं हुईं, जिसके बाद यहां भी कर्फ्यू लगा दिया गया.
पुलिस ने घाटी के नौ जिलों में ऐहतियातन निषेधाज्ञा लगा दी है. उन्होंने बताया ‘‘हालांकि घाटी के किसी भी स्थान पर कल किसी बड़ी घटना की जानकारी नहीं मिली, लेकिन ऐहतियातन कर्फ्यू और निषेधाज्ञा लगा दी गई है.’’ कल रात बटमालू, करन नगर और छोटा बाजार में सुरक्षा बलों और पथराव करती भीड़ के बीच संघर्ष में चार लोग घायल हो गए.