श्रीनगर के पुराने शहरी इलाकों में एहतियात के तौर पर लोगों की आवाजाही पर लगाई गई पाबंदियों के बीच अनंतनाग में लगातार चौथे दिन कर्फ्यू लागू रहा.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘अनंतनाग में कर्फ्यू नहीं हटाया गया है क्योंकि शहर में फिर से हिंसक विरोध प्रदर्शन होने की आशंका पैदा हो गई है. हमें ऐसे अंदेशे सम्बन्धी सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं.’
गौरतलब है कि गत 30 अगस्त को सुरक्षा बलों की गोली लगने से एक लड़के की मृत्यु के बाद अनंतनाग में जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था. नतीजतन प्रशासन को वहां कफ्र्यू लागू करना पड़ा था.
अलगाववादियों को किसी तरह का विरोध प्रदर्शन करने से रोकने तथा इलाके में शांति एवं व्यवस्था बरकरार रखने के लिये एहतियात के तौर पर श्रीनगर के अनेक इलाकों में पाबंदियां लगाई गई हैं.
इलाके में स्थित दुकानें, शिक्षण संस्थाएं, बैंक और निजी कार्यालय बंद रहे तथा सड़कों से वाहन भी नदारद रहे.
गत 11 जून को पुराने शहर के राजौरी कदल इलाके में कथित रूप से आंसूगैस के गोले से चोटिल होने के कारण एक किशोर की मौत होने के बाद घाटी में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे.