कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद की वजह से आज जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त रहा जबकि बारामुला में पुलिस फायरिंग में दो नवयुवकों की मौत के बाद लगे कर्फ्यू का दायरा एहतियातन सोपोर तक बढ़ा दिया गया.
बारामूला में हुई दो युवकों की मौत के बाद प्रदर्शन
बंद के कारण घाटी में बाजार स्कूल-कॉलेज, बैंक, अदालतें और दूसरे अर्धसरकारी संस्थान बंद रहे और यातायात ठप रहा. बारामुला में हुई दो युवकों की मौत और शोपियां में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कथित ज्यादती के विरोध में हुर्रियत के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने तीन दिन के बंद का आह्वान किया था.
सरकारी कार्यालयों में हाजिरी कम रही
अधिकारियों ने बताया कि यातायात ठप रहने के कारण सचिवालय को छोड़कर बाकी सरकारी कार्यालयों में हाजिरी कम रही. साथ ही सचिवालय कर्मचारियों को सुरक्षा बलों की निगरानी में लाया गया. उन्होंने कहा कि घाटी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान सड़कों में गश्त लगा रहे हैं.
बारामूला में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी
इस बीच उत्तरी कश्मीर के बारामुला शहर में आज दूसरे दिन भी कर्फ्यू बिना किसी ढ़ील के जारी रहा. 28 जून को एक महिला के साथ कथित र्दुव्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी में दो युवकों के मारे जाने के बाद बारामुला में कल कफ्र्यू लगा दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि बारामुला जिले के सोपोर शहर में हालात तनावग्रस्त होने के कारण आज सुबह कफ्र्यू लगा दिया गया.