scorecardresearch
 

श्रीनगर सहित दो अन्य कस्बों में कर्फ्यू लगाया गया

कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर, सोपोर और कुंजर कस्बों में आज कर्फ्यू लगा दिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए बंद और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर, सोपोर और कुंजर कस्बों में आज कर्फ्यू लगा दिया गया.

श्रीनगर के बाटमालू, बेमिना, कमरवारी, नवहाटा, खनयार, सफाकादल, मैसूमा, शहीदगंज, करन नगर, लाल बाजार, निगीन, निशात, नवगम, परीमपोरा, राज बाग, रैनावारी, राम मुंशी बाग, शीर गढी, टीआरसी, जाकूरा और जदीबल सहित 34 पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया.

पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी वाली एजेंसियों को पहचान पत्र दिखाने वाले सरकारी कर्मचारियों को जाने की अनुमति दें. उन्होंने कहा कि सावधानी बरतते हुए बारामूला जिले के सोपोर और कुंजर कस्बों में भी कर्फ्यू लगाया गया.

हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने आज पूर्ण बंद और धरना प्रदर्शन का आहवान किया था. गिलानी को धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करना था लेकिन उन्हें और नरमपंथी धड़े के प्रमुख मिरवाइज उमर फारूक को आज सुबह नजरबंद कर दिया.

Advertisement

मिरवाइज ने कहा, ‘‘हमारी अली मस्जिद पर धार्मिक बैठक की योजना थी लेकिन मुझे आज सुबह ही नजरबंद कर दिया गया.’

Advertisement
Advertisement