scorecardresearch
 

कश्मीर घाटी के सभी प्रमुख शहरों में कर्फ्यू

कश्मीर घाटी में हुई हिंसक झड़पों में 17 लोगों के मरने और करीब 70 के घायल होने के बाद ऐहतियाती कदम के तौर पर आज सारे प्रमुख शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

कश्मीर घाटी में हुई हिंसक झड़पों में 17 लोगों के मरने और करीब 70 के घायल होने के बाद ऐहतियाती कदम के तौर पर आज सारे प्रमुख शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया.

सूत्रों ने बताया कि नए इलाकों में कफ्र्यू लोगों को प्रदर्शन के लिए सड़कों पर आने से रोकने के लिए और ऐहतियाती कदम के तौर पर उठाया गया.

दक्षिण कश्मीर के श्रीनगर शहर, अनंतनाग, बिजबहेड़ा, अवंतीपुर, लेथपुर और पुलवामा, तथा उत्तरी कश्मीर के सोपोर शहर में रविवार से कर्फ्यू लगा है.

जिन इलाकों में आज कर्फ्यू लगाया गया है, वे हैं: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले का बडगाम शहर, चून, मीरगुंद, ओमपुरा, नारकरा, शेखपुरा, हमहमा, आईजी रोड, गुलवानपुरा, नादिर गुंद, चदूरा और वथूरा.

गंदेरबल, कंगन शहर, कुलगाम, कोईमोह, शोपियां, बारामुला शहर, तांगमार्ग, कुपवाड़ा शहर, त्रेघाम, क्रालपोरा, हंदवारा, चोटीपुरा, कुलगाम और बांदीपुरा में भी कर्फ्यू लगाया गया है.

Advertisement

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग जिले के खानाबल-पहलगाम रोड पर एक पुलिस चौकी से भीड़ ने कल रात पुलिसकर्मियों का सामान बाहर निकाल उसमें आग लगा दी.

उन्होंने बताया कि बडगाम जिले के चारियर शरीफ में राज्य पुलिस के एक वाहन में आग लगा दी गई.

कश्मीर में कल भड़की ताजी हिंसा में एक पुलिसकर्मी सहित 17 लोग मारे गए और करीब 70 अन्य जख्मी हो गए. अमेरिका में एक पवित्र धार्मिक ग्रंथ में आग लगाए जाने की एक टेलीविजन रिपोर्ट देखने के बाद एक निजी स्कूल और कई सरकारी संपत्तियों को भीड़ ने आग लगा दी.

Advertisement
Advertisement