उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर और तीन अन्य शहरों को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी में सोमवार को कर्फ्यू हटा लिया गया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर, बारामूला के सोपोर, कुपवाड़ा जिला शहर तथा उसके समीपवर्ती क्रालोपुरा में कर्फ्यू लगा हुआ है जबकि घाटी के अन्य सभी इलाकों में कर्फ्यू हटा लिया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि कुछ स्थानों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी गयी है.
हालांकि कल कश्मीर घाटी में कल शांतिपूर्ण रही लेकिन आज कई स्थानों पर पथराव हुआ.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलवामा जिले में संबूरा के समीप कुछ युवकों ने जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया.
ये युवक पथराव करने लगे थे जिन्हें सुरक्षा बलों ने खदेड़ भगाया. सुरक्षाबलों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई फायरिंग की.
सूत्रों के अनुसार पथराव में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
श्रीनगर के रावलपुरा, नौगाम और बाटमालू में पथराव हुआ.