गुजरात में पटेल आरक्षण की मांग को लेकर छिड़े आंदोलन और इससे भड़की हिंसा की तपिश अब शांत हो चुकी है. राज्य की आर्थिक राजधानी सूरत भी हालात सामान्य हो रहे हैं. शहर के दो पुलिस थाना क्षेत्रों से गुरुवार को कर्फ्यू हटा लिया गया.
पाटीदार समाज द्वारा छेड़े गए आंदोलन की वजह से पूरा गुजरात जल उठा था. राज्य के कई शहर इसकी चपेट में आ गए थे. सूरत शहर के वराछा और कापोद्रा इलाके में 36 घंटों बाद जनजीवन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है.
आरक्षण की आग ने शहर के इन दो इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया था. यही वजह है कि प्रशासन ने दोनों इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया था, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. कर्फ्यू हटाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.