scorecardresearch
 

कुपवाड़ा को छोड़कर पूरी घाटी से कर्फ्यू हटा

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले को छोड़कर आज पूरी घाटी से कर्फ्यू हटा लिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले को छोड़कर आज पूरी घाटी से कर्फ्यू हटा लिया गया.

पुलिस ने बताया कि घाटी के सभी स्थानों पर शैक्षणिक संस्थान, बैंक, दुकानें और कार्यालय खुले और यातायात के सार्वजनिक साधन सड़कों पर दिखाई दिए.

उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा, त्रेहगाम, क्रालपोरा, हंडवारा, विंकिपोरा और कुलानगाम में ऐहतियातन कर्फ्यू लगा हुआ है क्योंकि अधिकारियों को शुक्रवार की नमाज के दौरान शांति भंग होने की आशंका थी.

श्रीनगर के जिला न्यायाधीश मेहराज अहमद काकरू ने बताया कि जिले के सभी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है.

काकरू ने बताया, ‘घाटी के बहुत से इलाकों में 25 अगस्त को लगे कर्फ्यू को हटा लिया गया है. जिले के किसी भी स्थान पर 27 अगस्त को कफ्र्यू नहीं लगा हुआ है.’ आज कई स्थानों पर लोगों की खासी आवाजाही दिखाई दी क्योंकि रमजान का महीना होने के कारण बहुत से लोग खरीदारी के लिए सड़कों पर उतरे.

Advertisement
Advertisement