कश्मीर घाटी में कई स्थानों से रविवार को कर्फ्यू हटा लिया गया वहीं पथराव की घटनाओं के बाद श्रीनगर में तड़के कर्फ्यू लगा दिया और अधिकारियों ने इसमें ढील दिए जाने की घोषणा की है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अवंतिपुरा, हंडवारा इलाकों में कर्फ्यू हटा लिया गया है. उन्होंने कहा कि बडगाम जिले में कर्फ्यू हटा लिया गया लेकिन धारा 144 लागू कर दी गयी है जिसके तहत चार से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर रोक है.
प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी जोन में दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी है जबकि उत्तरी और हजरतबल जोन में दोपहर एक बजे से पांच बजे शाम तक ढील दी गयी है.
प्रवक्ता के अनुसार घाटी के किसी हिस्से से किसी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
अधिकारियों ने श्रीनगर सिटी में कल कर्फ्यू हटा लिया था. लेकिन पथराव की कुछ घटनाएं होने के बाद हब्बा कदल और सोलिना में आज तड़के फिर कर्फ्यू लगा दिया गया.
सोपोर शहर में कल देर रात एक युवक उस समय घायल हो गया जब सुरक्षाबलों ने पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.