अमेरिका ने कश्मीर की वर्तमान स्थिति को आज भारत का अंदरूनी मामला बताया और प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा ‘‘हम घटना में जानों के जाने पर दुख व्यक्त करते हैं. यह भारत का अंदरूनी मामला है. हम जांच और कश्मीर की वर्तमान स्थिति के समाधान के भारत सरकार के प्रयासों का सम्मान करते हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने संवाद के जरिए मतभेद समाधान के लिए भारत-पाकिस्तान को हमेशा प्रोत्साहित किया है.