scorecardresearch
 

साबुन में निकला मच्छर, लगाने वालों को हुई एलर्जी

महीने भर पहले निरूपम सोनी ने बिग बाजार से विप्रो का संतूर साबुन खरीदा, लेकिन संतूर का साबुन मानकों पर खरा नहीं उतरा और साबुन में मरे हुए मच्छर निकले.

Advertisement
X
Santoor Soap
Santoor Soap

संतूर का नाम आपने तो सुना ही होगा. जी हां, संतूर वाद्य यंत्र नहीं, बल्कि साबुन, जिसे हो सकता है आप यूज भी करते हों. लेकिन क्या ये साबुन सेफ है?

मामला अंबाला के निरूपम सोनी से जुड़ा है. लगभग महीने भर पहले निरूपम सोनी ने बिग बाजार से विप्रो का संतूर साबुन खरीदा, लेकिन संतूर का साबुन मानकों पर खरा नहीं उतरा और साबुन में मरे हुए मच्छर निकले.

Advertisement

निरूपम सोनी ने बताया कि इस साबुन के इस्तेमाल से उन्हें एलर्जी की समस्या हो गई. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत संतूर के कस्टमर केयर से की. 27 नवंबर को पहली शिकायत करने के बाद सोनी ने 2 दिसंबर को दूसरी शिकायत की. इसके बाद कस्टमर केयर ने एक्जीक्यूटिव भेजने की बात की और नॉर्थ इंडिया के इंचार्ज अब्राहम का नंबर देकर बात करने को कहा.

अब्राहम से सोनी की बात हुई और उन्होंने आदमी भेजने की बात की, लेकिन लंबे इंतजार के बाद कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

सोनी ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद 18 दिसंबर की शाम को उनके पास कंपनी का फोन आया. कंपनी के एक एक्जीक्यूटिव ने सोनी को अंबाला कैंट जाकर ब्रांड के गोदाम से साबुन बदलने की बात कही.

Advertisement

आज तक ऑनलाइन से बातचीत में शिकायत भरे लहजे में सोनी ने कहा, 'कंपनी का रवैया बेहद लापरवाही भरा है और मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं. इस मामले को लेकर कंज्यूमर कोर्ट जाऊंगा और कंपनी को लीगल नोटिस भेजूंगा.'

दूसरी ओर संतूर के नॉर्थ इंडिया इंचार्ज अब्राहम से लगातार कोशिश के बावजूद फोन पर संपर्क नहीं हो पाया है. 

Advertisement
Advertisement