scorecardresearch
 

सस्ता हुआ तेल, पेट्रोल में 2 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर तो 3 रुपये 60 पैसे डीजल में कमी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के रूप में उपभोक्ताओं को अच्छी खबर मिली है. पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 2.43 रुपये और डीजल की कीमत में 3.60 रुपये की कटौती की है. नई दरें शुक्रवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं.

Advertisement
X

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी के रूप में उपभोक्ताओं को अच्छी खबर मिली है. पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 2.43 रुपये और डीजल की कीमत में 3.60 रुपये की कटौती की है. नई दरें शुक्रवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं.

विभिन्न शहरों में नई दरें
पेट्रोल की कीमतों में 2.43 रुपये की कमी के साथ ही अब दिल्ली में यह 64.47, कोलकाता में 69.15, मुंबई में 69.51 और चेन्नई में 64.77 रु. हो जाएगा. जबकि डीजल की कीमतों में 3.60 रुपये की कटौती के बाद यह दिल्ली में 46.12, कोलकाता में 49.66, मुंबई में 51.29 और चेन्नई में 47.30 रु. हो गई हैं.

वैश्विक स्तर पर आई है कमी
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर शुक्रवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरी बार तथा डीजल के दाम में लगातार चौथी बार कटौती की है.

दो हफ्ते पहले हुई थी कटौती
पिछली समीक्षा में 15 जुलाई को कंपनियों ने वैट के अलावा इनकी कीमतों में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. हालांकि, दिल्ली में उसी दिन राज्य सरकार द्वारा इन पर वैट बढ़ाने से ग्राहकों के लिए पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो गया था जबकि डीजल 50 पैसे सस्ता हुआ था.

रुपये की कीमत भी कम हुई
पिछली समीक्षा से अब तक वैश्विक बाजार में भारतीय बास्केट में कच्चा तेल का औसत दाम साढ़े पांच प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है. इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 0.46 प्रतिशत कमजोर हुआ है. यही दो कारक हैं जिनके आधार पर हर महीने की 15 तारीख को और अंतिम दिन तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं.

Advertisement
Advertisement