दिल्ली में बिजली के बिलों के मामले ने तूल पकड लिया है. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जहां इसे लेकर तीखे तेवर दिखाए है वहीं बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है.
दिल्ली में बिजली का करंट सियासी अखाडे में जमकर दौड रहा है. केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को दिया है 440 वॉट का झटका. घर घर पहुंचकर केजरीवाल ने जोड़ दिए कनेक्शन.
बिजली के बिल को लेकर मची वॉर में अब शीला दीक्षित ने तीखे तेवर दिखाएं है और दिल्ली वालो को सख्त चेतावनी दे दी है कि अगर बिल नहीं दे सकते तो फिर कनेक्शन कटा लो.
शीला दीक्षित के तेवर देख बीजेपी ने भी बांहे चढा ली है. बिजली बिलों के विरोध में काली टोपी पहनकर विरोध करने वाले विजय गोयल का तो कहना है कि शीला दीक्षित का कनेक्शन अगले चुनाव में डिस्कनेक्ट होने वाला है.
अरविंद केजरीवाल ने भी साफ किया है कि बिजली बिल के मुद्दे पर वो आगे भी लडाई जारी रखेंगे. साफ है कि बिजली के मुद्दे पर सियासत आगे और जोर पकड़ेगी.