7 नवंबर 2013 को भारत के दिग्गज वैज्ञानिक सीवी रमन की 125वीं सालगिरह है और गूगल ने भारत के होम पेज पर इस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक को डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी है.
डूडल में भौतिकी के प्रतीकों का प्रयोग कर Google लिखा गया है. Google के G पर सीवी रमन की फोटो है. सीवी रमन का जन्म 7 नवंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था, 1907 में मद्रास के प्रेसिडेंसी कॉलेज से फिजिक्स में मास्टर डिग्री लेने के बाद उन्होंने एक अकाउंटेंट के तौर पर सरकारी नौकरी शुरू की. 1917 में सीवी रमन कोलकाता यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के प्रोफेसर बनें.
प्रकाश के प्रकीर्णन और रमन प्रभाव की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई और अश्वेत भौतिक वैज्ञानिक सीवी रमन आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक माने जाते हैं.
बेहतर शैक्षिक वातावरण में पले बढ़े सीवी रमन ने अनुसंधान के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए. भारत में विज्ञान को नई ऊंचाइयां प्रदान करने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा है.