केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पीजे थॉमस सोमवार सुबह इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के हवाले मिल रही खबर के अनुसार थॉमस सोमवार सुबह इस्तीफा दे सकते हैं.
सोमवार को थॉमस की विवादास्पद नियुक्ति के अहम मामले पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होगी. थॉमस केरल में भी एक आपराधिक मामले में आरोपी हैं.
इस संवैधानिक पद पर थॉमस की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायायाधीश एसएच कपाड़िया, न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की एक पीठ करेगी.
यह कयास लगाए जा रहे हैं कि थॉमस न्यायालय में सुनवाई शुरू होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
गौरतलब है कि केरल के पामोलीन आयात मामले में अपना नाम आने के मद्देनजर थॉमस को 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की सीबीआई जांच की निगरानी करने में अपनी सक्षमता पर उच्चतम न्यायालय की तल्ख टिप्पणी का सामना करना पड़ा है.
थॉमस को इस साल सात सितंबर को तीन सदस्यीय एक समिति ने सीवीसी नियुक्त किया था. इस नियुक्ति से पहले तक वह केंद्रीय संचार मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त थे, जो 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के केंद्र में है.
इस समिति के सदस्य प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री पी चिदंबरम और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज थी. सुषमा ने सीवीसी के पद उनकी नियुक्ति का विरोध किया था.