केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त पीजे थॉमस की मुश्किलें बढ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने पाम ऑयल केस में उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी.
पॉम आयल घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. 1992 में जब 15000 टन पॉम आयल केरल में आयात किया गया था, उस समय पीजे थॉमस राज्य के खाद्य सचिव थे, इसलिए इस घोटाले में उनका नाम सीबीआई ने आठवें आरोपी के रूप में दर्ज किया है.