कांग्रेस अध्यक्ष पद पर फैसला के लिए शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक रात 8 बजे दोबारा होगी. इसमें राहुल गांधी के उत्तराधिकारी पर फैसला लिया जाएगा. सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी से अपने इस्तीफे पर फिर से विचार करने को कहा गया था. लेकिन राहुल ने इससे इनकार कर दिया. 8 बजे से शुरू होने वाली बैठक में कांग्रेस नेता पहुंचने लगे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेताओं से अध्यक्ष पद के लिए अब तक की रायशुमारी में तीन नाम सामने आए हैं. इन तीन नामों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुकुल वासनिक के नाम शामिल हैं. हालांकि, वासनिक का नाम बहुत कम लोगों ने लिया है, लेकिन राहुल और प्रियंका के अलावा सिर्फ उनका ही नाम लिया गया है.
The Congress Working Committee meeting is underway at AICC HQ. pic.twitter.com/PPREhodcCA
— Congress (@INCIndia) August 10, 2019
कांग्रेस में फैसले लेने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी रात 8 बजे 5 ग्रुप्स की रिपोर्ट्स पर चर्चा करेगी. जोन के हिसाब से सलाह देने के लिए नेताओं की 5 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी शामिल हैं. हालांकि सोनिया ने इस पर ऐतराज जताते हुए कहा कि वह और राहुल अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हो सकते.
इससे पहले सुबह 11 बजे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम और अहमद पटेल जैसे नेताओं की बैठक कांग्रेस मुख्यालय में हुई. सीडब्ल्यूसी ने तय किया कि वह पूरे देश के कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेगी, जिन्हें 5 ग्रुप्स (नॉर्थईस्ट, ईस्ट, नॉर्थ, वेस्ट और साउथ) में बांटा गया है.
नॉर्थ ईस्ट के ग्रुप में अहमद पटेल, अंबिका सोनी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं. वहीं ईस्टर्न ग्रुप में केसी वेणुगोपाल, तरुण गोगोई और कुमार शैलजा शामिल हैं. नॉर्थ ग्रुप में प्रियंका गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पी चिदंबरम शामिल हैं. वहीं पश्चिमी समूह में गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी और मोतीलाल वोहरा हैं. दक्षिण के समहू में मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक का नाम है.Media briefing by @rssurjewala Incharge Communications AICC on the CWC meet. https://t.co/AX5Dv9K5rs
— Congress (@INCIndia) August 10, 2019
ये सभी 5 समूह 8 बजे से पहले अपनी फाइनल रिपोर्ट पेश करेंगे. सुबह बैठक के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने की अपील की है. क्योंकि वह इस समय शीर्ष पद के लिए सबसे बेहतर व्यक्ति हैं. क्योंकि भाजपा की सरकार लोगों के अधिकारों को कमजोर करते हुए लोकतंत्र पर हमले कर रही है.'
सुरजेवाला ने कहा, राहुल द्वारा अपने फैसले पर पुनर्विचार करने से इनकार करने के बाद अब सीडब्ल्यूसी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में पांच क्षेत्रीय उप-समूहों के साथ मिलकर उनके उत्तराधिकारी के लिए परामर्श शुरू किया है. उन्होंने यह भी कहा कि सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है. सुरजेवाला ने कहा, 'इस्तीफे को लेकर अभी भी सीडब्ल्यूसी से मंजूरी नहीं मिली है. लेकिन वह अपने फैसले पर अड़े हुए हैं, इसलिए पार्टी नेताओं के साथ परामर्श के लिए एक समूह बनाया गया है.'