scorecardresearch
 

कुडनकुलम परमाणु प्लांट पर नहीं हो सकता साइबर अटैक, हमले की खबरें अफवाह

तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु प्लांट पर साइबर अटैक की खबरों का अधिकारियों ने खंडन किया है. सोशल मीडिया पार दावा किया जा रहा था कि परमाणु प्लांट पर साइबर हमला हुआ है.  

Advertisement
X
कुडनकुलम में परमाणु प्लांट (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
कुडनकुलम में परमाणु प्लांट (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)

Advertisement

  • साइबर अटैक की खबरों की किया खारिज
  • संयंत्र इंटरनेट से जुड़ा हुआ नहीं है-प्रशासन

तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु प्लांट पर साइबर अटैक की खबरों का अधिकारियों ने खंडन किया है. सोशल मीडिया पार दावा किया जा रहा था कि परमाणु प्लांट पर साइबर हमला हुआ है.  

 इस प्लांट के सूचना अधिकारी आर रामदास ने कहा कि कुडनकुलम प्लांट पर साइबर अटैक की खबरें अफवाह हैं. किसी भी तरह के साइबर नेटवर्क और इंटरनेट से ये प्लांट नहीं जुड़े हुए हैं. किसी भी न्यूक्लियर प्लांट पर साइबर हमला करना संभव नहीं है.

press_102919032100.jpg

अधिकारियों बयान जारी कर बताया कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर साइबर हमला मुमकिन नहीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में इससे संबंधित गलत जानकारी फैलाई जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना (केकेएनपीपी) और अन्य भारतीय परमाणु ऊर्जा संयंत्र नियंत्रण प्रणाली इंटरनेट के दायरे से बाहर हैं. परमाणु ऊर्जा संयंत्र नियंत्रण प्रणाली पर कोई भी साइबर हमला संभव नहीं है.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement